क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग को देखते हुए विधायक छन्नी साहू के प्रयास से लुलीकसा से गैंदाटोला के मध्य पुलिया निर्माण का कार्य प्रगति पर है किंतु ग्राम गैंदाटोला से लुलीकसा के बीच नदी पर बन रही पुल के कारण बरसात में आवागमन में क्षेत्रवासियों को हो रही असुविधा से क्षेत्रीय विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू को अवगत कराया गया था। जिस पर उन्होंने तुरंत स्थल निरीक्षण कर विभागीय उच्च अधिकारियों को तुरंत निर्देशित किए कि पुल के निर्माण होते डायवर्सन रोड में गिट्टी व मुरम डालकर रोलर चलवाये। जिससे बरसात में डायवर्शन वाले रोड पर कीचड़ न हो व लोगो को सुविधा प्राप्त हो साथ बरसात में नाले पर अत्यधिक बाढ़ आने पर नुनहाटोला से लुलीकसा मार्ग पर भी गिट्टी व मुरम डालकर बरसात में आने जाने के लायक सुविधा मुहैया कराएं। ये काम तत्काल दो दिनों के अंदर काम शुरू कर पूर्ण किया जाए,विदित हो कि यह नाले पर पुल का निर्माण क्षेत्रवासियों के बहुत पुराने लंबित मांग को ध्यान में रखते हुए विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने ही स्वीकृति छत्तीसगढ़ शासन से करवाया है। तथा विधायक छन्नी चन्दू साहू ने कहा कि पुल की गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए कुछ समय लगेगा । इस समय निर्माण कार्य प्रगति पर होने के कारण डायवर्शन रोड का मरम्मत कार्य कर लोगो को राहत दी जाएगी क्षेत्रवासी धैर्य रखें क्षेत्रीय विधायक छन्नी साहू जी ना सिर्फ अपने क्षेत्र में बल्कि पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा विकास कार्य संपादित कराने वाली विधायक है एंव किसानो, मजदूर एवं गरीबो के मदद लिये सदैव आगे अग्रपंक्ति में रहकर सेवा करती है एक निजी संस्था के सर्वे अनुसार विधायक छन्नी साहू जी को प्रदेश में सबसे ज्यादा लोकप्रिय महिला विधायक माना गया है विधायक छन्नी साहू जी के अथक प्रयास से आज खुज्जी विधानसभा क्षेत्र का चंहुमुखी विकास हो रहा है मात्र ढाई के कार्यकाल में ही विधायक जी ने अपने क्षेत्र के लगभग 90% समस्या का समाधान कर चुकी है विधायक जी के मेहनत का ही नतीजा है कि आज खुज्जी विधानसभा बिजली, पानी, सड़क, स्कूल, अस्पताल और अन्य मूलभूत सुविधाओं से पूरी तरह से सम्पन्न है साथ ही कोरोना काल मे भी विधायक जी ने कोरोना संक्रिमत गांवो को हर तरह से मदद किया जो कि जगजाहिर है विधायक छन्नी साहू जी ने खुद अपने क्षेत्र के जनता के लिए अपने हाथों से सब्जी काटकर कोरोना के दौरान लोकडाउन हुए ग्रामो के लिए सब्जी एवं अनाज का आपूर्ति किये और कोरोना काल मे बच्चों का पढ़ाई अनवरत जारी रहे इसके लिए पालको के सहयोग और खुद के सहयोग से डिजिटल क्लास रूम का लगभग सभी स्कूलों।का कायाकल्प किया जिसके लिए पूरे क्षेत्र में विधायक जी का आभार माना गया, आज जंहा अधिकांश राजनेता जनता से मिलने के लिए कतराते है वंही ठीक इसके उलट विधायक छन्नी साहू जी जनता से मिलने खुद स्वंय पहल करती रहती है अभी हाल ही में कोरोना से जिन परिवारों ने अपनो को खोया है उन परिवारों के बीच पंहुच कर सांत्वना प्रकट किए और अपनों को खोने वाले परिवारों को एक परिवार के भांति सम्हालने का प्रयास किया है आज निर्माण कार्य से संबंधित परीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि डॉ प्रकाश शर्मा, राजील कुरैशी, शिव कुमार, आरिफ खान, राज साहू, परदेसी मंडावी, कुमेस साहू,पीताम्बर साहू आदि उपस्थित थे ।