क्या आप जानते है डोमेन नेम का हिंदी मीनिंग क्या होता है या फिर डोमेन का फुल फॉर्म जानते है अगर हाँ तो आप हाई इंटेलिजेंट व्यक्ति है अगर नहीं जानते तो कोई बात नहीं इस आत मिनिट के आर्टिकल में आप जान जायेंगे और आप भी हाई इंटेलिजेंट व्यक्ति बन जायेंगे तो चलिए जानते है की डोमेन नेम का हिंदी मीनिंग या फिर डोमेन नेम का फुल फॉर्म क्या होता है
डोमेन नेम डिजिटल वर्ल्ड का दूसरा सबसे पावरफुल यूनिट है जो की इन्टरनेट के बाद का सबसे पावरफुल है जिसके कारण ही आज इन्टरनेट पर हम कुछ कर पाते है डोमेन नेम का हिंदी शाब्दिक अर्थ होता है इलेक्ट्रोनिक्स संस्थान नाम,
आइये इस डोमेन नेम के बारे में ज्यादा जानते है दोस्तों जैसे हम किसी शहर या देश पर जाने के लिए उस शहर का नाम का उपयोग करते है ठीक उसी प्रकार अगर हम इन्टरनेट पर किसी भी किसी वेबसाआईट पर जाने के लिए डोमेन नेम के द्वारा उस संसथान के इलेक्ट्रोनिक्स शॉप या संसथान पर आसानी से जाते है जैसे भारत में लाखो स्टूडेंट्स को सरकारी संघ लोक सेवा आयोग के वेबसाईट पर जाना होता है तो संघ लोक सेवा आयोग के वेबसाईट https://www.upsc.gov.in/ पर एक क्लीक में जा सकते है यह https://www.upsc.gov.in/ ही डोमेन नेम है
हालाँकि कुछ लोग ये सोचेंगे की हम तो डायरेक्ट गूगल पर upsc लिख कर भी जा सकते है तो आपको जानकर ये हैरानी होगा की खुद गूगल भी एक डोमेन नेम है जो की डिफौल्ट रूप से हमारे ब्राउज़र में ही रहते है जन्हा से गूगल पर upsc लिखने पर गूगल अपने डायरेक्टरी से सम्बंधित शब्द को खोज कर उसके ऑथोरिटी के हिसाब से सबसे उपर रखता है कई बार गूगल धोखे से हमे ऐसे वेबसाईट पर ले जाता है जो की ऑफिसियल वेबसाईट नहीं रहता और कई बार तो हम फर्जी वेबसाईट पर चले जाते है इसीलिए इन्टरनेट पर किसी भी वेबसाईट में जाने के लिए परफैक्ट डोमेन का जानना जरुरी होता है गूगल पर सर्च करके जाना ये सिर्फ इन्फोर्मेशन लेने सम्बंधित ही ठीक होता है अन्यथा नहीं
टॉप डोमेन नेम
Google.com,
facebook.com,
instagram.com,
youtube.com,
twitter.com,
wikipedia.com,
yahoo.com,
rediff.com
अब आपको इस डोमेन नेम से सम्बंधित एक सच्ची घटना बताने जा रहा हूँ छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर के महिला ने ऑनलाइन शोपिंग करते हुए इ-कॉमर्स वेबसाईट Shein से अपने लिए कुछ कपडे ऑनलाइन आर्डर की लेकिन Shein वेबसाईट ने गलती से कुछ छोटे कपडे भेज दिए जिसे वापस करने और उस कम्पनी से बात करने के लिए उस लड़की ने गूगल पर Shein का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया जन्हा पर एक Shein के कस्टमर केयर लिखा हुआ एक मोबाइल नंबर पर उन्होंने इस कपडे के वापस करने के बारे में बात किये तो उसे एक लिंक दिया गया की आप इसमें अपना अमाउंट डालो आपको आपका पेमेंट मिल जायेगा बोलकर लेकिन महज कुछ ही मिनिट में उस महिला के बैंक खाते से एक लाख रुपया से भी ज्यादा पैसे को उस मोबाइल नंबर वाले आदमी ने लिंक के द्वारा हैक कर लिए और जब जाँच की गई तो पता चला की वह नंबर Shein का था ही नहीं बल्कि वह नंबर जिस वेबसाईट पर शो हुआ था उसे हैकरो ने बनाया था और उस पर इतना ज्यादा टेक्निकल कार्य हुआ था की गूगल का आटोमेटिक अल्गोरिद्म उस हैकर के साईट को ओरिजनल Shein के साइट् से उपर इंडेक्स कर दिया था जिसका कारण गूगल के अल्गोरिद्म मुर्ख बनाकर हैकरो द्वारा गलत विधि से अपने साइट्स को ले आया था
दोस्तों आज के समय में डोमेन नेम का मांग बहुत ज्यादा बढ़ चूका है जन्हा पर बहुत से लोग प्रॉपर्टी डीलिंग जैसे डोमेन डीलिंग करके लाखो रूपये कमा रहे है जैसे भारत में जिओ कंपनी 2016 में आया लेकिन कुछ लोगो द्वारा jio के सभी एक्स्टेंशन को खरीद लेते तो जैसे jio.com, jio.in, jio.net. jio.org, jio.online jio.co.in जिसे रिलायंस जियो के टेक्निकल टीम द्वारा मुंह मागी कीमत पर जिन लोगो ने इसे ख़रीदते उनसे खरीद लिया जाता
वर्ष 2019 में Voice.com डोमेन को 30मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी की 2,22,66,15,000.00 भारतीय रूपये में बिका था
डोमेन के कुछ प्रकार
.com यह वर्ल्डवाइड डोमेन है इसे सबसे प्रचलित डोमेन माना जाता है
.gov यह सरकारी डोमेन होता है इसकी अथॉरिटी सबसे ज्यादा होता है
.edu यह एजुकेशन से सम्बंधित डोमेन है .gov के सामान इसकी भी अथोरिटी बहुत ज्यादा होता है
.org यह संगठन का प्रतीकात्मक सम्बंधित डोमेन होता है
.biz यह बिजनस सम्बंधित डोमेन होता है
.info यह इन्फोर्मशन सम्बंधित डोमेन होता है
.net यह नेटवर्क से सम्बंधित डोमेन होता है *
.news यह न्यूज़ सम्बंधित डोमेन होता है
प्रत्येक देश का एक अलग एक्सटेंड डोमेन भी होता है जैसे
.in. यह इंडिया का डोमेन होता है
.pk यह पाकिस्तान का डोमेन होता है
.us यह संयुक्त राज्य अमेरिका का डोमेन होता है
.gb यह ग्रेट ब्रिटेन का डोमेन होता है
.cn यह कनाडा का डोमेन होता है
आजकल डोमेन तो डोमेन नेम के बढ़ते मांग को देख कर बहुत सारे नए डोमेन एक्सटेंड भी बढ़ रहे है जैसे .club, .site, .space, .app, .live, .xyz, .online, .mobile, .tech, .asia, .world, .all, .games और अन्य और भीडोमेन नेम खरीदने आप Godaddy, Bigrock, Namecheap जैसे वेबसाईट पर भी जा सकते है