डोंगरगढ़ स्थित माँ बमलेश्वरी मंदिर में लगा मालवाहक उडनखटोला – रोपवे ट्राली टूटने से युवक गोपी राम ग्राम हरसिंघी निवासी की मौत हो गयी है, अनुमान लगाया जा रहा है की उक्त रोपवे में क्षमता से अधिक वजन लोड होने के कारण रोपवे टूटा बताया जा रहा है की रोपवे ट्राली में छड़ और सीमेंट के साथ युवक गोपी भी था जिससे अधिक भार हो जाने कारण रोपवे ट्राली 300 फीट के गहराई में जा गिरा और युवक की दर्दनाक मौत हो गई, युवक को अस्पताल ले जाया गया जन्हा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया