दुलेश्वर साहू ओ पॉजिटिव ब्लड डोनर – DULESHWAR SAHU O POSITIVE BLOOD DONOR

 

जन सेवा की भावना – पर पीड़ा सन्ताप

ऐसे श्रेष्ठ अब कंहा – जैसे दानवीर आप 

श्रेष्ठजनों में सर्वश्रेष्ठ है – दानवीर सरताज़

सदा आपके सिर सजे – दान पति का ताज 

दुलेश्वर साहू ग्राम खामतराई पोस्ट पिनकापार जिला बालोद – छत्तीसगढ़ निवासी है जो की आज अपना चौथा अमूल्य O+ रक्तदान कर जरूरतमंद को जिन्दगी गिफ्ट किया है 

दुलेश्वर साहू का जन्मतिथि 7 जुलाई 1997 है उनका पिताजी का नाम तारम साहू है दुलेश्वर साहू जी पेशे से फर्नीचर बढ़ई है जो अपने साथ 4 से 5 पांच और कर्मचारी को रोजगार देते हुए खुद स्वरोजगार करते है और खुद मुख्य बढ़ई है अगर दुलेश्वर चाहते तो वो भी बेरोजगारी का रोना रो सकते थे लेकिन उन्होंने संघर्ष किया और नौकरी माँगा नहीं बल्कि नौकरी देने लायक बन कर एक आदर्श और प्रतिष्ठित बढ़ई है 

DULESHWAR SAHU O POSITIVE
DULESHWAR SAHU O POSITIVE

दुलेश्वर साहू जी समाज के उन चंद लोगो में गिने जाते है जो की निस्वार्थ भाव से सेवा करते है और आज बहुत कम उम्र सिर्फ 23 साल में यह साबित भी कर दिया है जब लोग अपनों के बीमार होने पर भी अपना रक्त दान करने से घबराते है लेकिन दुलेश्वर साहू जी निःस्वार्थ भाव से सेवा करते हुए अपना कीमती रक्तदान करते है 

 

आप भी रक्तदान कीजिये और जरुरतमंद को जिन्दगी गिफ्ट कीजिये

Author: bloggingera