जन सेवा की भावना – पर पीड़ा सन्ताप
ऐसे श्रेष्ठ अब कंहा – जैसे दानवीर आप
श्रेष्ठजनों में सर्वश्रेष्ठ है – दानवीर सरताज़
सदा आपके सिर सजे – दान पति का ताज
दुलेश्वर साहू ग्राम खामतराई पोस्ट पिनकापार जिला बालोद – छत्तीसगढ़ निवासी है जो की आज अपना चौथा अमूल्य O+ रक्तदान कर जरूरतमंद को जिन्दगी गिफ्ट किया है
दुलेश्वर साहू का जन्मतिथि 7 जुलाई 1997 है उनका पिताजी का नाम तारम साहू है दुलेश्वर साहू जी पेशे से फर्नीचर बढ़ई है जो अपने साथ 4 से 5 पांच और कर्मचारी को रोजगार देते हुए खुद स्वरोजगार करते है और खुद मुख्य बढ़ई है अगर दुलेश्वर चाहते तो वो भी बेरोजगारी का रोना रो सकते थे लेकिन उन्होंने संघर्ष किया और नौकरी माँगा नहीं बल्कि नौकरी देने लायक बन कर एक आदर्श और प्रतिष्ठित बढ़ई है

दुलेश्वर साहू जी समाज के उन चंद लोगो में गिने जाते है जो की निस्वार्थ भाव से सेवा करते है और आज बहुत कम उम्र सिर्फ 23 साल में यह साबित भी कर दिया है जब लोग अपनों के बीमार होने पर भी अपना रक्त दान करने से घबराते है लेकिन दुलेश्वर साहू जी निःस्वार्थ भाव से सेवा करते हुए अपना कीमती रक्तदान करते है
आप भी रक्तदान कीजिये और जरुरतमंद को जिन्दगी गिफ्ट कीजिये