ब्लॉगिंग से कमाते है हर महीने 2 लाख रुपये आप भी जानिए आखिर कैसे कमाते हैं ब्लॉगिंग से
नमस्कार दोस्तों आप सभी का जोरदार स्वागत करते है हमारी इस खाश पेश पर
आज हम हमारे बहुत अच्छे इंडिया के टॉप ten के Blogger की inspiring स्टोरी जानने वाले हैं आखिर उन्होंने कैसे अपने Blogg को success किया
आज हम बात करने वाले है हर्ष चौहान जी की जो कि एक youtuber और Blogger भी है
औऱ ये Blogging करते हैं और इनकी blogging में जो इनका Blogg है वो इंडिया के टॉप 10 teck Blogg में से आता है और बहुत अच्छी तरक्की की है और काफी अच्छा रेवेन्यू भी करते हैं, तो चलिए हर्ष जी की थोड़ी inner life के बारे में जानते हैं और वे personally क्या क्या करते हैं.
हर्ष चौहान जी हरियाणा से है और वे इंडिया के टॉप 10 Blogger में आते हैं और वे एक full time Blogger हैं, इनका वेबसाइट है rootupdate.com जो कि इंडिया में टॉप 10 teck websites में से आती है. Recently इन्होंने Blogging भी शुरू की है Automobiles में इनका एक चैनल है harsh blogg नाम से जिसपे 100k से ज्यादा subscriber भी हो गए हैं, तो Blogger + Blogger इनका काम है और आगे भी यही प्लान है.
हर्ष जी 2012 मे Blogging स्टार्ट की इनके पीछे एक funny स्टोरी है हर्ष जी सोच रहे थे कि फ्री में रिचार्ज कैसे करें और उसमे एक option आया था की Blogging करके कुछ
चीज होती है जिससे आप घर बैठे ही रूपये कमा सकते हैं फिर उन्होंने Blogging के बारे में रिसर्च किये और फिर वे कुछ दिनों बाद blogging में कदम रखा तो इनका men reason था फ़ोन में फ़्री रिचार्ज कैसे करें और वहां से Blogginh का option आया था.
तो चलिये जानते है कि इनकी रेवेन्यू के sources क्या-क्या हैं
तो इनकी जो Rootupdate.com है उसके अंदर काफी सारी websites आती है जिनमे से कुछ totally affiliate है और कुछ totally adsense भी हैं तो अगर हम रेवेन्यू की बात करें तो इनका primary रेवेन्यू जो है वो adsense से आती है secondry रेवेन्यू जो है वो affiliate वेबसाइट से आता है बात की जाए इसके अलावा तो Sponsored products होते हैं sponsored reduced होते हैं तो इनकी totally रेवेन्यू की sources की बात करें तो पहले पे Adsense सेकंड पे affiliate और थर्ड पे Sponsered reduced और Sponsered posts को रखते है, तो कुल मिलाके Rootupdate नेटवर्क का सारा रेवेन्यू इन्हीं तीनों चीजों से आता है.
हर्ष जी Blogger से Youtuber कैसे बने दोस्तों हर्ष जी एक Blogger होने के साथ- साथ Youtuber भी हैं इनके यूट्यूब पे दो चैनल है Harsh studio औऱ Harsh Bloggs के नाम का
जैसे कि इन्होंने 2012 में Blogging स्टार्ट की थी तो इनके जितने भी वेबसाइट है वो सभी टेक्नोलॉजी पे हैं इनकी जो majority है वो सारे टेक्नोलॉजी वेबसाइट पे हैं, दूसरी बात ये है कि वे Blogging पे क्यों आये तो बचपन से ही इनको automobile में बहुत ज्यादा शौक रहा है इनको गाड़ियां बहुत ज्यादा पसंद है इन्हें गाड़ियों के बारे में काफी जानकारी भी थी तो इसी कारण इन्होंने अपने एक दूसरा चैनल Harsh Blogs बनाये और उसमें वे ऑटोमोबाइल गाड़ियों के बारे में बताने लगे ओर इसमे लोगों का भी काफी अच्छा response मिला तो Blogging to youtuber की journey ऐसी रही इनकी.
दोस्तों हर एक इंसान किसी दूसरे जरूर motivate रहता है positive रहता है यानि कि हर इंसान किसी ऐसे दूसरे व्यक्ति से जरूर कुछ सीखता है, तो दोस्तों हर्ष के बारे में जानते है कि वे किससे motivate रहते हैं positive रहते हैं और ये inspiration कैसे आया तो हर्ष जी अपने पापा जी को देखकर सबसे ज्यादा motivated रहते हैं वे ही इनके inspiration है और वे उनके roll मॉडल हैं और आज वे जो कुछ भी है वो अपने फैमिली और पापा जी के वजह से हैं इनकी फैमिली ने इनको बहुत ही ज्यादा सपोर्ट किया है उनकी Blogging field में भी suport किया है.
इनके दो भाई भी जो इनके videos में रहते हैं साथ ही साथ इनकी जितनी भी Audions हैं उन्हें भी ये सारा क्रेडिट देते हैं क्योंकि इन्हें भी देखकर वे काफ़ी inspired होते हैं तो यही सारा reason है इनकी successs का.
तो आइए जानते हैं कि जो new blogger है या जो blogging में आना चाहता है तो उनके लिए क्या कहना है तो हर्ष जी ये कहना चाहते है कि अगर आप Blogginh पे earning करने के बारे में सोचकर आना चाहते हैं तो कभी भी मत आइये क्योंकि ऐसे में आप एक महीने , दो महीने या एक साल में Blogging छोड़ देंगे क्योंकि हर्ष जी को 4 साल first earning आयी थी वो भी सिर्फ 62 रुपये अगर वे सोचते कि मेरा earning नई आ रही है तो वे Blogging छोड़ के चले जाते पर उन्होंने ऐसा नही किया वे शिद्दत से ये काम करते रहे.
तो अगर आप Blogging में आना चाहते हैं तो ये सोचकर आइये की आपके पास जो नॉलेज है उसे आप दुनिया के साथ शेयर कर रहे हैं धीरे-धीरे आप जैसे ही हार्डवर्क करेंगे तो earning अपने आप आ जायेगी but कभी भी ये मत सोचके आइये की मेरी earning होने लगेगी लगता तो बहुत इजी है कि हम लैपटॉप बैठ कर काम कर रहे हैं और घर पे बैठ के और एक सिंपल पोस्ट लिख दी और रुपये आने लगेंगे but ऐसा कुछ भी नही होता Blogging बहुत ज्यादा hard है आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी अगर आपको कुछ बनना है तो please आप Blogging में ये सोचकर आइये कि आप अपनी नॉलेज शेयर कर रहे हैं और आपको वापस जरूर मिलेगा जो आप शेयर कर रहे हैं उसका तो यही हर्ष जी का भी success मन्त्र है.
हर्ष जी की Hobbies क्या-क्या है ये जानते है कि उनको क्या-क्या करना पसंद है
इनको Article सीखना बहुत पसंद है जब फ्री टाइम मिलता है तो वे article सीखते हैं videos बनाते हैं और वे Books भी पढ़ते हैं इसके अलावा इन्हें खाना बनाना बहुत पसन्द है इनकी जो Harsh Blogs वाली चैनल है उसमे आपको खाना बनाने की वीडियो भी मिलेगा.
Youtuber और Blogger को कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिसे इंसान को नही करनी चाहिए तो वो क्या ऐसी चींजे हैं जिसे इंसान को try भी नही करना चाहिए तो हर्ष जी से जानते है.
तो youtuber और Blogger को कभी भी शॉर्टकट नही लेना चाहिए क्योंकि success का कभी भी शॉर्टकट नही होता हमेशा step by step ऊपर जाना चाहिए और वैसे ही आपको उपर जाना होगा औऱ वैसे ही आप उपर जाएंगे कई लोग शॉर्टकट और smart work को एक ही चीज समझते है पर ये दोनों चीजें अलग है अक्सर blogging में blackheads mathered बहुत यूज़ किये जाते हैं ऊपर जाने के लिए negatives औऱ बहुत सारी चीजें use की जाती हैं temperary आप ऊपर तो जा सकते है but अगर Long-term देखा जाए तो आप वापस जिस स्टेज पर थे उससे भी नीचे आ जाएंगे तो आप आराम से step by step काम कीजिये यही success मन्त्रा है.
आप सभी के लिए हर्ष जी यही कहना चाहते हैं कि अगर आप ऑनलाइन earning में आना चाहते हैं और success करना चाहते हैं तो आप शॉर्टकट क़भी भी मत लीजिये step by step hardwork औऱ smart work कीजिये आपको success जरूर मिलेगी आप बस यही सोचकर काम कीजिये कि आप अपनी नॉलेज को दुनिया को शेयर कर रहें है और यही सोचकर हर्ष जी ने step by step काम किया और succcess हुए. इन्होंने कभी भी ये नही सोचा कि earning करेंगें बस वे अपनी नॉलेज दुनिया को शेयर कर रहे हैं सोचकर काम किये और आज एक successman Blogger और Youtuber हैं.