मान्यता दत्त जीवन परिचय, उम्र, कैरियर, फिल्म, नेटवर्थ : Manyta Dutt Biography Wiki Age, LifeStory, Carrier, Film, Networth

मान्यता दत्त जी हाँ वही मान्यता दत्त जो संजय दत्त के हर कष्ट भरे समय में खुद संजय दत्त और पुरे परिवार को सम्हाल कर रखने वाली, संजय दत्त के जीवन में घटित काले दिन के बोझिल यादो को समाप्त कर संजय को नई दिशा दिखाने वाली, जी हाँ दोस्तों मान्यता दत्त जिसे हम संजय दत्त के पत्नी के रूप में जानते है लेकिन हम में से अधिकांश लोगो को यह नहीं मालुम की आज संजय के जिन्दगी रोशनी बन कर आई मान्यता दत्त जो खुद कभी अपने स्वंय के जिन्दगी में इतनी ज्यादा उतार चढ़ाव देखने के बाद भी कभी हिम्मत नही हारी और आज खुद को समाज में एक अच्छी अभिनेत्री, एक अच्छी मां, एक अच्छी पत्नी और सबसे बड़ी बात खुद को एक अच्छी नागरिक के रूप में मान्यता दी, आइये आज हम मान्यता दत्त के बारे में उनके उनके निजी जीवन, कैरियर, संघर्ष, और सफलता सहित अन्य बाते हम इस आर्टिकल में जानेंगे

मान्यता दत्त संक्षिप्त जानकारी

नाम –               मान्यता दत्त

फ़िल्मी नेम –         सारा खान

ओरिजनल नेम –      दिलनाज शेख

जन्मतिथि –          22 जुलाई 1979

उम्र –               42 वर्ष

जन्मस्थान –              बाम्बे

जन्मसमय –          दोपहर 3 बजे

शिक्षा –         दुबई – संयुक अरब अमीरात से

राशि-          कर्क

धर्म –          इस्लाम (अब हिन्दू)

राष्ट्रीयता-       भारतीय

पति –               संजय दत्त (7 फरवरी 2008 से)

पूर्व पति-        मेराज उर रहमान

बच्चे –         पुत्र – शाहरान, पुत्री – इकरा   

रूचि –              ट्रेवलिंग, स्विमिंग, शोपिंग,

वजन-          76 किलोग्राम

उंचाई-          5फीट  7इंच

बालो का रंग –   काला

आँख का रंग –   काला

फिल्म-         गंगाजल, लवर्स लाइक अस

फेविरेट कलर-    व्हाइट

फेविरेट फ़ूड-     साउथ इंडियन डिश

फेविरेट अभिनेता- संजय दत्त

फेविरेट अंक-     786

फेविरेट पैलेस-    स्विट्जरलैंड

मान्यता दत्त जन्म और शिक्षा जीवन

मान्यता दत्त उर्फ़ दिलनाज शेख का जन्म 22 जुलाई  1979 को मुम्बई महाराष्ट्र में एक अमीर मुस्लिम परिवार में हुआ और मान्यता दत्त का असली नाम दिलनाज शेख है मान्यता के जन्म के कुछ समय बाद ही उनके परिवार संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में बिजनेस कार्य हेतु दुबई में ही शिफ्ट हो गए मान्यता का शिक्षा दीक्षा भी दुबई में ही हुआ

मान्यता दत्त फ़िल्मी जीवन

मान्यता दत्त बचपन से ही फिल्मो, संगीत के शौक़ीन है इसी कारण उनका झुकाव बॉलीवुड तरफ बढ़ता गया और उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए बहुत संघर्ष किया लेकिन बॉलीवुड में मान्यता के लिए कोई गॉड फादर नही होने के कारण उन्हें बहुत ज्यादा संघर्ष का सामना करना पड़ा उनके संघर्ष का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की मान्यता दत्त को शुरुआत बी ग्रेड फिल्म लवर्स लाइक अस से करना पड़ा जिसके कारण उनके परिवार भी मान्यता से बहुत नाराज हुए लेकिन मान्यता ने अपने परिवार को बताया की यह मात्र उनके लिए सीढ़ी है अतः मान्यता के परिवार को मान्यता के सामने झुकना पड़ा

मान्यता ने अपने फ़िल्मी जिन्दगी के लिए अपना नाम दिलनाज शेख से सारा खान किया जो की पूरा बॉलीवुड और उनके चहेते उन्हें सारा खान के नाम से जाने जाते है एवं फिल्म गंगाजल के आयटम सांग अल्हड़ मस्त जवानी से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया जो काफी हिट आयटम सोंग्स साबित हुई इसी गाना के समय फ़िल्मकार प्रकाश झा ने मान्यता को दिलनाज शेख नाम से मान्यता नाम दिया और यही नाम से मान्यता दत्त जानी जाती है

हालाँकि अभी मान्यता दत्त ने अभी कैरियर के लिए संघर्ष चालू ही किया था की उनके पिताजी का निधन हो गया और घर की सारी जिम्मेदारी मान्यता दत्त के उपर आ गई जिस कारण मान्यता को अपने फॅमिली बिजनेस को सम्हालने के लिए बॉलीवुड का सपना को तोडना पड़ा और उन्होंने अपने फ़िल्मी कैरियर को वही पर ब्रेक लगा दिया

मान्यता दत्त दाम्पत्य जीवन

मान्यता दत्त का शादी शुदा जीवन बेहद उतार चढाव रहा है मान्यता की शादी एक रायटर मेराज उर रहमान से हुआ था लेकिन मेराज एक फिल्म अभिनेत्री को मोबाईल में अश्लील मैसेज और छेड़छाड़ के चलते जेल चले गए और मान्यता और मेराज के शादी शुदा लाइफ में ग्रहण लग गया और मान्यता और संजय दत्त के शादी करने की अफवाह आने लगी इसी बीच एक नया विवाद मान्यता के साथ होने लगा पर्सनल ला बोर्ड से संबधित की बिना तलाक लिए दूसरा शादी कर रहे है करके जिसमे मेराज सामने आया और कोर्ट और बोर्ड को बताया की मान्यता और मेराज दोनों का तलाक नहीं हुआ है और यही नहीं मान्यता और मेराज का एक बेटा भी है इस घटना के बाद कोर्ट ने संजय और मान्यता के शादी पर रोक लगा दिया हालाँकि बाद में लीगल तलाक के बाद संजय और मान्यता ने फरवरी 2008 में शादी कर लिए और आज उनके शादी को 13 साल पुरे हो गए हालाँकि संजय दत्त के दोनों बहन नम्रता और प्रिया दत्त ने अभी तक मान्यता दत्त को अपनाया नहीं है और आज भी उन तीनो के मध्य सम्बन्ध बहुत अच्छे नही है

अगर बात करें संजय दत्त और मान्यता दत्त के बारे में तो उन दोनों का प्यार और सम्बन्ध बहुत ज्यादा अच्छे है संजय दत्त के जेल जाने पर मान्यता दत्त का उनके प्रति प्यार को पूरा दुनिया देखा है की कैसे मान्यता ने संजय दत्त सहारा दिया उनको जीने की राह दिखाई संजय दत्त के जेल जाने पर अकेले पुरे परिवार को संभाला और संजय दत्त को कभी अकेले महसूस नहीं होने दिया हर समय उनको सपोर्ट किया और बच्चो को भी बहुत अच्छे तरीके से परवरिश किया

मान्यता दत्त शारीरिक बिमारी

मान्यता दत्त अपने जीवन में बहुत ज्यादा बीमार रही सन 2014 में मान्यता के लीवर में खतरनाक ट्यूमर हो गया और उन्हें हार्ट से सम्बंधित समस्या भी उभरकर सामने आया यही नहीं मान्यता के लंग्स में भी इन्फ़ेक्षण होने के कारण मान्यता का तबियत बहुत ज्यादा ख़राब हो गया था जिसके इलाज के लिए संजय दत्त को जमानत दिया गया था अभी वर्तमान में मान्यता दत्त पूरी तरह से स्वस्थ है

मान्यता दत्त फिल्म

गंगाजल – अल्हड़ मस्त जवानी (सांग्स)

लवर्स लाइक अस (फिल्म)

मान्यता दत्त कंपनी – प्रोड्यूसर- डायरेक्ट

मान्यता संजय दत्त फिल्म कम्पनी का हेड है और अपने प्रोडक्शन हॉउस को मैनेज करती है

मान्यता दत्त नेटवर्थ

Manyta Dutt Networth Approx : Usd $ 15 Million Approx

Author: bloggingera