दुनिया की सबसे बड़ी रोजगार देने वाली योजना यानी की महात्मा गाँधी राष्ट्रिय रोजगार गारंटी योजना (Mahatma Gandhi National Rural Employment Act) मनरेगा के मजदूरो के लिए भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2021-22 जो की 1 अप्रेल 2021 से 31 मार्च 2022 के लिए नई न्यूनतम मजदूरी दर घोषित कर दिया है
मनरेगा वर्तमान में दुनिया की सबसे बड़ी रोजगार प्रदान करने वाली योजना है जो की मनमोहन सिंह सरकार ने वर्ष 2005 में इस योजना को लागू किया है यह योजना ग्रामीण मजदूरो को एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 100 दिन रोजगार देने का गारंटी है यह योजना भारत के ग्रामीण क्षेत्रो के मजदूरो को रोजगार प्रदान करने में सबसे बड़ा योजना साबित हुआ है और इससे लोगो में अपना परिवार छोड़कर शहरो के तरफ पलायन करने की जरूरत नही है क्योकि घर बैठे ग्राम पंचायत स्तर में लोगो को रोजगार मिल जा रहा है
वित्तीय वर्ष 2021-22 (1 अप्रेल 2021 से 31 मार्च 2022 तक) के लिए सरकार ने नई मजदूरी दर तय कर दिया है आइये देखते है नई मजदूरी दर प्रत्येक राज्य के हिसाब से वैसे सिक्किम में सबसे ज्यादा 315.00 रुपया हो गया है
1- सिक्किम राज्य के तीन ग्राम पंचायत जिनका नाम ज्ञानथांग, लाचेन, लाचुंग के लिए 318.00 रुपया, एवं सिक्किम राज्य के लिए 212.00 रुपया
2- हरियाणा 315.00 रुपया
3- कर्नाटक 289.00 रुपया
4- आँध्रप्रदेश 245.00 रुपया
5- अरुणाचल प्रदेश 212.00 रुपया
6- असम 224.00 रुपया
7- बिहार 198.00 रुपया
8- केरल 291.00 रुपया
9- गोवा 294.00 रुपया
10- गुजरात 229.00 रुपया
11- हिमाचल प्रदेश गैर अनुसूचित क्षेत्र 203.00 रुपया
अनुसूचित क्षेत्र 254.00 रुपया
12- जम्मू कश्मीर 214.00 रुपया
13- लद्दाख 214.00 रुपया
14- झारखंड 198.00 रुपया
15- छत्तीसगढ़ 193.00 रुपया
16- मध्यप्रदेश 193.00 रुपया
17- महराष्ट्र 248.00 रुपया
18- मणिपुर 251.00 रुपया
19- मेघालय 226.00 रुपया
20- मिजोरम 233.00 रुपया
21- नागालैंड 212.00 रुपया
22- ओड़िसा 215.00 रुपया
23- पंजाब 269.00 रुपया
24- राजस्थान 221.00 रुपया
25- तमिलनाडु 273.00 रुपया
26- तेलंगाना 245.00 रुपया
27- त्रिपुरा 212.00 रुपया
28- उत्तरप्रदेश 204.00 रुपया
29- उत्तराखंड 204.00 रुपया
30- पश्चिम बंगाल 213.00 रुपया
31- अंडमान और निकोबार अंडमान जिला – 279.00 रुपया
निकोबार जिला – 294.00 रुपया
32- दादरा और नागर हवेली तथा दमण और दीव -269.00 रुपया
33- लक्षद्वीप 266.00 रुपया
34- पुडुचेरी 273.00 रुपया