TATA की जॉब छोड़ पवन अग्रवाल बने फुल टाइम Blogger- TATA ki job chhod pavan agrawal bane full time Blogger

Table of Contents

TATA की जॉब छोड़ बने फुल टाइम ब्लॉगर

जी हां दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे Blogger के बारे में बताने में जाने रहे है जो TATA की जॉब छोड़कर ब्लागिंग से लांखो कमाए

दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे Blogger से परिचित कराने वाले है जिनकी स्टोरी काफी inspiring है, क्योंकि इन्होने 9 साल तो जॉब किया और वो भी कोई ऐसी वैसी कंपनी में नही बल्कि TATA कम्पनी में काम किया|

9 साल के TATA की जॉब छोड़कर Blogging किये और कुछ 2 साल तक अपना समय ब्लॉगिंग में दिये, और पार्ट टाइम ब्लॉगिंग किये, और फिर अपना फुल टाइम Blogging में लगा दिए औऱ इससे अपना करियर बनाया|

उस Blogger का नाम है
मिस्टर पवन अग्रवाल
पवन जी की स्टोरी काफी इंटरेस्टिंग है हम आपको इनकी Blogging journey की पूरी जानकारी देंगे इन्होंने कैसे blogging शुरू की और किस प्रकार जॉब से blogging में अपने आपको जोड़े|
तो पवन जी सबसे पहले तो इंजीनियरिंग की N.I.T. से और फिर इनका प्लेसमेंट हुआ TATA में और 9 साल इन्होंने जॉब की और इनका ये सपना हुआ करता था, और लगभग 7 साल बाद जब उनके भाई की शादी हुई तो शादी के तुरन्त बाद इनका भाई UK चला गया और उनकी पत्नी को UK में जॉब नही मिली तो उनके भाई ने कहा कि कुछ करते है और वे कुछ करते करते टेक्निकल में आ गए और टेक्निकल से वे ब्लॉगिंग में आ गए|
जब वे Blogging में शिफ्ट में हुए तो पैसों की टेंशन तो उतनी नही थी क्योंकि उस समय जॉब कर रहे थे फिर उन्होंने सोचा कि google Ad Word से थोड़ा traffic ले आये और अपने अपने Blog पे Google AdWord से traffic लाये|

उन्होंने सोचा कि थोड़ा सा Google AdWord से traffic लाते है और उसको famous करते है
उस समय एक Ask.com हुआ करती थी जो सस्ते में add. लेकर आती थी तो इन्होंने Ask. com से सस्ते में add. लाना शुरू किया और और पैसे आना शुरू हो गया.

सस्ता मतलब Google Adword में 1 रुपये में Add run होती थी पर Ask. com से 1 पैसे में ही Add run होती थी इतना फर्क था.
फिर इनका traffic आने लगा ये Adword के जरिये traffic लाते था और पैसे कमाते थे
और इस तरह इनके पास पैसा आने लगा ये तकरीबन डेढ़ दो साल चला फिर उन्होंने सोचा कि इसमे थोड़ा समय लगता है analyse करने में तो उन्होंने दो साल बाद अपनी जॉब छोड़ दी
जब ये जॉब छोड़े उस समय इनकी जॉब से आय लगभग 15 लाख थी परन्तु इनका जॉब छोड़ने का कारण इनका blogging था इससे इनकी आय 15 लाख से भी ज्यादा थी इसलिए इन्होंने जॉब छोड़ दी और अपना full time Blogging में लगा दिया और लगभग 6 महीने तक तो इनकी income काफी अच्छी खासी और तगड़ी थी, और 6 महीने बाद अचानक Google ने ये सब बन्द कर दिया और फिर अचानक उनके सामने ये बड़ी चुनौती आ गई क्योंकि जिस चीज के लिए उन्होंने जॉब छोड़ी वही धोखा दे दिया जाए तो ऐसा लगता है जैसे पाँव तले जमीन खिसक गई हो और उनको वे सब बातें याद आने लगे जब वे जॉब छोड़े थे तब उन्हें उनके दोस्तों ने कहा था की ये जॉब मत छोड़ देखना एक दिन फिर वापस आएगा यही.
उन्होंने फिर अपने भाई से बात की और अपनी समस्या बताई तो उनके भाई ने कहा कि यार तु न 6 महीने ओर लगा उसमे और ORGANIC पे ध्यान दे क्योंकि ORGANIC पर भी काफी अच्छी Traffic होती है.
तो वे Organic में लग गए उस समय Blog की tricks तो उतनी ज्यादा तो नई आती थी परंतु वे धीरे धीरे वे blogging पे लगे रहे और खुद से सभी Blogging tricks अच्छे से आ गए और उनकी इनकम भी काफी अच्छी आने लगी और आज वे एक अच्छे खासे Blogger है .
और वे अपनी जॉब के तरफ दोबारा मुड़ कर भी नही देखा और वे रिस्क के साथ काम रहे थे और आज इनकी पूरी फैमिली टीम को तरह इनके साथ काम करती है. आज इनके कुल 15 Bloggs है और इनमें 3 Blogg हिंदी के है और बांकी english में है इनके 15 Bloggs में इनके काफी अच्छे आमदनी है और सभी अलग – अलग Bloggs में अलग – अलग आमदनी है इनकी.
और वे आज जॉब छोड़ने के बाद भी खुश है क्योंकि इनकी आमदनी जॉब से काफी ज्यादा अच्छी है, इनकी Bloggs की पैकेज 45- 50 लाख की है.

फैमिली के साथ काम 

आज इनके साथ फॅमिली को मिलाकर कुल 9 पर्मानेंट लोग मिलकर काम करते है और जब ज्यादा work होता है वे अन्य लोगों के जरिये भी काम करते है. इनका मानना है कि नए Blogger भी कम समय मे अच्छी आमदनी कर सकते है क्योंकि इंडिया में हर इंटरनेट की यूज़र्स की संख्या बढ़ रही है औऱ लोग सर्च इंजन में भी आ रहे है, तो ऐसे में नए Blogger भी कम समय मे अच्छी आमदनी कर सकते है.
इनके साथ जॉब में काम करने वाले आज इनसे कहते है कि अरे यार पवन आपने बिल्कुल सही किया यार. आज पवन जी TATA जैसी बड़ी कंपनी की जॉब छोड़कर Blogging से काफी अच्छी आमदनी कमा रहे हैं.

 

Blogging का लैंग्वेज 
इनका मानना है कि Blogging हिंदी में हो या अंग्रेजी में ये matter नही करता बशर्ते आपके साथ लोग जुड़े हो हिंदी के साथ साथ अंग्रेजी में Blogging भी काफी अच्छी है क्योंकि अंग्रेजी में Blogging करने से विदेशों में भी जाती है जिससे काफी अच्छी रैंक मिलती है औऱ आमदनी भी.
नए ब्लॉगर के लिए इनका कहना है कि लैंग्वेज में नही सोचना चाहिए जो लैंग्वेज अच्छा लगता है उसी में ब्लॉगिंग करना चाहिए जो कॉन्टेंट अच्छा लगता है उसी के बारे में लिखना चाहिए क्योंकि हर इंसान के लाइफ में कोई न कोई चीज अच्छी जरूर होती है , चाहे वो क्रिकेट, फुटबॉल, पोलिटक्स हो जो भी अच्छा लगता है उसी के बारे में लिखिए|

Author: AdminG