Rupendra Kumar Gangber B+ Blood Donor : रुपेन्द्र कुमार गंगबेर बी पॉजिटिव ब्लड डोनर

रक्तदान करने वाले महान है
धरती के सबसे अच्छे इंसान है
देने वाला इनको लंबी उम्र दे
ये इंसान के रूप में भगवान है

              दोस्तों रक्तदान महादान को चरितार्थ करते हुए हम समाज के असली सुपर हीरोस का परिचय सीरिज इस वेबसाईट में ले कर आयें है जो की ना जाने कितनो की जान बचा चुके है और समाज के लिए आदर्श बन युवाओ के लिए प्रेरणास्त्रोत बने है और हो सकता है की भविष्य में आपके किसी अपने को रक्त के जरुरत के समय हमारे इस छोटे से वेबसाईट के सुपर हिरोस आपके अपनों का का काम आ जाये, दोस्तों आप भी अपने नजदीकी ब्लडबैंक में जा कर अवश्य रक्तदान करें जिससे किसी की जान बचाई जा सके और खुद को भी निरोग रह सकें दोस्तों सौ बात की एक बात रक्तदान करने से जिसे रक्त की जरूरत है उसकी तो जान बचती ही बचती है लेकिन रक्तदान करने वाले के शरीर में भी कई प्रकार की बिमारी से बचाव होता है दोस्तों आज हमने रक्तदान महादान की इस परिचय सीरिज में आपको बेहद खास से परिचय करा रहे है –

रुपेन्द्र कुमार गंगबेर बी पॉजिटिव ब्लड डोनर ग्राम साल्हे डोंगरगांव जिला राजनंदगांव (छग)

Rupendra Kumar Sahu B Blood Donor
Rupendra Kumar Sahu B Blood Donor

रुपेन्द्र कुमार साहू (चिंटू) बी पॉजिटिव ब्लड डोनर का जन्म 11 जनवरी 1999 को समृद्ध सभ्रांत शिक्षित साहू परिवार में हुआ है उनके पिताजी ओमप्रकाश साहू वेटनरी चिकित्सक के साथ ही सफल समृद्ध कृषक है और उनके दादाजी शिक्षक थे पढाई में बेहद कुशाग्र रुपेन्द्र साहू (चिन्टू) वर्तमान में बीएससी फाइनल ईयर का स्टूडेंट है बहुमुखी प्रतिभा के धनी रुपेन्द्र साहू ना सिर्फ पढाई बल्कि अन्य सभी स्कूली गतिविधियों में सदैव आगे रहते है कॉलेज पढाई के दौरान रुपेन्द्र साहू जी छात्र शैक्षणिक सामाजिक संस्था छात्र युवा मंच से जुड़े यह संस्था ब्लड डोनेशन सहित अन्य सभी सामाजिक गतिविधि का आयोजन करती रहती है इस संस्था से प्रभावित हो कर रुपेन्द्र साहू भी अपना ब्लड डोनेशन करने का संकल्प करते हुए आज तक कुल 4 बार ब्लड डोनेशन कर चुके है और आगमी 25 फरवरी 2021 को ग्राम साल्हे में अपने संस्था युवा रक्तवीर संस्था के द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में अपना पांचवा रक्तदान करेंगे युवा रक्तवीर रुपेन्द्र साहू का सपना अपने जीवन में अधिक से अधिक बार रक्तदान करने का है ताकि ज्यादा से ज्यादा जीवन रक्षा की जा सके और साथ युवा साथियों को भी रक्तदान हेतु जागृत करने का प्रयास कर रहे है जिससे समाज में कोई भी व्यक्ति को रक्त के कमी से जान गंवाना ना पड़े

 

किसको पता भगवान कैसा होगा
कैसी शक्ल उसकी कैसा रूप होगा
इतना यकीन है मुझे रंग रूप उसका
रक्तदान करने वाले इंसान जैसा होगा

 

रुपेन्द्र कुमार साहू(चिंटू) बहुमुखी प्रतिभा के धनी है जो की शानदार फुटबॉल प्लेयर है और बेहद ही कम उम्र 21 वर्ष की आयु में शानदार कलाकार भी है जो सिंगर, शायर, एंकर, डांसर जैसे मल्टी टैलेंटेड पर्सन भी है और वाद्ययंत्र ऑर्गन, केसियो, बेन्जो, हारमोनियम, गिटार भी बेहद शानदार बजाते है

Rupendra Sahu B Blood Donor
Rupendra Sahu B Blood Donor

रुपेन्द्र साहू (चिंटू) जी का सपना आई ए एस बनकर देश एवं समाज की सेवा करने का है जिसके लिए अभी वर्तमान में पीएससी की तैयारी कर रहे है और साथ ब्लड डोनेशन का कार्य भी निरंतर जारी है 

 

आप भी रक्तदान करके एक रियल हीरो बन सकते है अगर आप भी रक्तदान कर चुके है या भविष्य में करने के इच्छुक है तो आप हमे व्हाट्स एप्प करें 7974981337 पर और अपनी फोटो और बेसिक जानकारी हम तक भेजने का कष्ट करें हम आपकी जानकारी इस वेबसाईट mybloggingera.com पर अपलोड करके लोगो को रक्तदान हेतु प्रेरित करेंगे और किसी जरुरत मंद को रक्त उपलब्ध कराएँगे

 

 

Author: bloggingera