जहां पूरी दुनिया साल 2020 में कोरोना वायरस से सहमा हुआ है और दुनिया मे इस वायरस ने ताबहि मचाया है इससे काफी लोग संक्रमित हो रहे हैं. हमारा भारत भी इस वायरस से अछूता नही है देश मे भी कोरोना अपनी रफ्तार बढ़ा रहा है दिनोंदिन मरीज की संख्या बढ़ती जा रही है.
लेकिन इस संकट में भी ऐसे लोग हैं जो मजदूरी का काम करते हैं पर किसी की जान बचाने के लिए अपने शरीर का रक्तदान करने में सबसे आगे रहते हैं इन महान और दयालु लोगों के कारण आज भी आने लोग जिंदगी से जंग जीतकर नई जिंदगी जी रहे हैं .
मित्रो नमस्कार आज के लेख में हम फिर से एक बार ऐसे व्यक्ति को जानने जा रहे हैं जो एक अंजान महिला की जान बचाने हेतु 6वी बार रक्तदान किये.
उनका नाम है संतलाल देवांगन जिनका जन्म दिनांक है 10 जुलाई 1994 और इनकी उम्र अभु 26 वर्ष है. ये ग्राम-डुड़िया ,ब्लॉक-गुंडरदेही, जिला-बालोद से आते हैं, और खाश बात ये है बालोद जिले में ऐसे समाजसेवक और जनसेवक अनगिनत है और इनके कार्य अतुलनीय है.
संतलाल जी एक राज मिस्त्री है यानि कि जो कि एक अपने गांव और आस-पास के गांव में घर बनाने के काम पर जाते हैं यानी कि संतलाल जी एक मजदूर हैं जो अब तक 6बार रक्तदान कर 6 लोगों की जिंदगी में खुशियां लायी.
पीलिया मरीज को सबसे पहले ब्लड डोनेट
संतलाल जी पीलिया मरीज जो कि उनके पहचान के थे उनको सबसे पहले राजनांदगांव जिले में हॉस्पिटल में उनको अपना अपना ब्लड डोनेट किये. और आज उनका दोस्त पीलिया से जंग जीतकर खुशियों और नई उम्मगों के साथ जीवन जी रहे हैं. और नए सपने देख रहे हैं.
इसके बाद में वे 4 बार राजनांदगांव में ही अपना ब्लड डोनेट किये ,और हर बार किसी को जरूरतमदों के लिए और वे हमेशा अपना ब्लड किसी मरीज को दिए.
5 वी बार ब्लड डोनेट किये
वैसे तो संतलाल जी अपना ब्लड केवल मरीजों को ही देते हैं पर जब वे पांचवी बार ब्लड डोनेट किये तो वो इस बार ब्लड को किसी अंजान की जिंदगी के लिए अपना ब्लड डोनेट किया यह ब्लड डोनेट भिलाई के ब्लड बैंक में ब्लड डोनेट किए जा.
10 वी कक्षा में पता चला ब्लड ग्रुप, ब्लड डोनेट के बारे में
शंतलाल देवांगन जी जब कक्षा दसवीं में पढ़ाई कर रहे थे उस समय ही इन्हें ब्लड डोनेशन और ब्लड ग्रुप के बारे में पता चला, कक्षा दसवीं में ही इन्हें शिक्षकों के माध्यम से यह जानकारी मिली कि रक्तदान करने से हम दूसरों की जीवन मे भर सकते हैं रक्तदान करने से शरीर मे कुछ समय फिर रक्त बन जाता है.रक्तदान करने से नम हुए आंखों में खुशी के आंसू आ जाते हैं साथ ही हम रक्तदान करके दूसरों के ये सन्देश दे सकते हैं कि यह लोगों की सेवा करना और मुश्किल घड़ी में उनका साथ देना है.
छात्र युवा मचं के जिला मंत्री के आह्वान पर 6 वी बार अंजान महिला को बचाने दिया रक्तदान
शंतलाल देवांगन जी ने कोरोना की संकट समय मे मानवता का फर्ज निभाया, कोरोनकाल के समय मे भी शंतलाल देवांगन जी दूसरों की जान बचाने हेतु पीछे नही हटे.
वे एक मजदूर है लेकिन जैसे ही उन्हें यशवंत टण्डन जी जो छात्र युवा मचं के जिला मंत्री है के माध्यम से पता चला की किसी को रक्त की जरुररत है तो शंतलाल जी अंजान महिला की जान बचाने के लिए तुरन्त वे श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भिलाई जूनवानी में भर्ती अंजान महिला श्रीमती जनक बाई बर्मन ने उनके ऑपरेशन के लिए अपने शरीर का एक यूनिट रक्तदान कर उनकी जीवन की रक्षा किये.उनको जीवन को खुशियों से भरकर उन्हें नई जिंदगी दी.
इस तरह शंतलाल जी हमेशा जरूरतमंदों के लिए फरिश्ता बनकर आगे रहते हैं और लोगों की जान बचाने हेतु हमेशा यह कार्य करते हैं जो कि अतुलनीय है.
शंतलाल जी को इस रक्तदान के महान,नेक और पुण्य कार्य के छात्र युवा मचं के जिला मंत्री, सचिव, उपसचिव व सदस्यों और लोगों ने बधाई दी औऱ उन्हें इस कार्य को करते रहने के लिए प्रेरित किया.
छात्र युवा मंच बालोद के जिला उपाध्यक्ष ने किया छटवी बार रक्तदान
अर्जुन्दा:- पूरे देश में इन दिनों कोरोना वायरस की महामारी फैली हुई हैं। इस महामारी से बचने के लिए लोग सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं। वहीं छात्र युवा मंच के जिला मंत्री यशवंत कुमार टंडन जी के आह्वाहन पर तुरंत संतलाल देवांगन ने जरूरतमंद मरीजों के लिए अपना 6 वी बार रक्तदान कर समाजसेवा के क्षेत्र में आगे आ रहे हैं। कोरोना से जहां एक तरफ पूरी दुनिया व देश थमा हुआ है। ऐसे माहौल में श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज हाॅस्पिटल भिलाई जुनवानी में में एडमिट एक अनजान महिला पेसेन्ट श्रीमती जनक भाई बर्मन के ऑपरेशन के लिए संतलाल देवांगन ने तत्काल रक्तदान कर एक यूनिट रक्तदान कर जीवन रक्षा किया।
जरूरतमंदों की जान बचाने के लिए युवा आगे आ रहे हैं। रक्तदान को जनअभियान बनाने के उद्देश्य से युवा लगातर रक्तदान कर मानवता का फर्ज अदा कर रहे है।
इस रक्तदान के नेक व पुण्य कार्य करने पर छात्र युवा मंच बालोद जिले के जिला मंत्री यशवंत कुमार टंडन व अर्जुन्दा क्षेत्र के प्रभारी विनोद कुमार टंडन व छात्र युवा मंच परिवार के समस्त पदाधिकारी व सदस्य ने संतलाल देवांगन को बधाई दी और निरंतर नेक कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
संतलाल देवांगन:- ने बताया रक्तदान या अन्य कार्य कोई दिखावा नही होता इसे समाज के जागरूकता के लिए स्टेटस, फेसबुक सोशल मीडियाआदि उपयोग करना चाहिए किसी को रक्त की आवश्यकता होती है तो पहले परिवार को प्राथमिकता फिर दोस्त अंतिम में न मिले तो रक्तदान समूह के पास आना चाहिए.
दोस्तों जब शंतलाल जी जैसे मजदुर और आम आदमी इस कार्य को कर दूसरों की जीवन बचा सकते हैं तो हम क्यों नहीं हमें भी शंतलाल जी के कार्य को अपनाकर दूसरों की जीवन की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए.
अगर आप भी इस तरह की किसी भी क्षेत्र में जनहीत कार्यों से जुड़े है और आप उन्हें लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं तो आप हमें सम्पर्क कर सकते हैं.
हमारा सम्पर्क नम्बर है- 7697534887