Tanay Sahu A+ Blood Donor (15th Donation)- Phuljhar Blood Foundation – तनय साहू ए पॉजिटिव ब्लड डोनर (15वीं बार) फुलझर ब्लड फाउंडेशन सरायपाली महासमुंद

तनय साहू ए पॉजिटिव संचालक फुलझर ब्लड फाउंडेशन सरायपाली महासमुंद छत्तीसगढ़ से है जो ना सिर्फ महासमुंद बल्कि छत्तीसगढ़ के सभी जिलो में रक्त दान का निःस्वार्थ भाव से सेवा कर रही है और ना जाने कितनो के चेहरे पर मुस्कान बन कर जिन्दगी गिफ्ट करते आ रहे है

जिंदगी लंबी नहीं, बड़ी होनी चाहिए

Tanay Sahu A+ Positive Blood Donor Mahasamund
Tanay Sahu A+ Positive Blood Donor Mahasamund

तनय साहू जी के बारे में शार्ट डिटेल

 

नाम – तनय साहू

ब्लड ग्रुप – A+

जन्मतिथि -22/05/1997

पिताजी – बसंत साहू

माताजी -सुकुमारी साहू

शिक्षा – 12 वीं

व्यवसाय – कृषि

पता – खाम्हारपाली (सरायपाली)

अब तक रक्तदान – 15 बार

रक्तदान का लक्ष्य – 100 बार

मोबाइल नं – 8839008911 

संगठन – फुलझर ब्लड फाउंडेशन

 

आप भी रक्तदान करके एक रियल हीरो बन सकते है अगर आप भी रक्तदान कर चुके है या भविष्य में करने के इच्छुक है तो आप हमे व्हाट्स एप्प करें 7974981337 पर और अपनी फोटो और बेसिक जानकारी हम तक भेजने का कष्ट करें हम आपकी जानकारी इस वेबसाईट पर अपलोड करके लोगो को रक्तदान हेतु प्रेरित करेंगे और किसी जरुरत मंद को रक्त उपलब्ध कराएँगे

Author: bloggingera