30 AMAZING FACT ROCHAK FACT OASUM FACT
अनसुने फैक्ट जिसे जानकर उड़ जायेंगे होश फैक्ट ऐसे जो कर डे हैरान
हेलो dear freinds कैसे हैं आज का यह पेज बेहद ही ख़ास और अलग ही है.आज हम आपको इस पेज में ऐसे कई सारे अजब-गजब fact बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आपके पास कहने को एक ही शब्द बचेगा Oasum.
फैक्ट:- 1- कैंसर मरीज के सर् के बाल क्यों नही रखे जाते
हम सभी जानते हैं कि कैंसर रोग एक भयावह रोग है जिसमें मरीज बहुत कम ही बच पाते हैं.
क्या आओ जानते हैं कि किसी कैंसर मरीज के सर् के बाल क्यों काट दिए जाते हैं अगर नही जानते हैं तो हम आपको बताते हैं, कैंसर के मरीज को इलाज के दौरान जो दवाएं दी जाती है उनमें से कई सारी दवाइयां हाई पावर की होती है साथ ही दर्द के लिए इंजेक्शन भी दिए जाते हैं इन दवाइयों और इंजेक्शन का इंफेक्शन होने का खतरा सबसे ज्यादा बालों पर होता है और कभी कभी बाल झड़ने लगता है इसी कारण ही कैंसर मरीज के बाल काट दिए जाते हैं.
फैक्ट:- 2- बैंक का पैसा चोरी कर गरीबो में बांट दिया
आज के समय मे इंसान के पास पैसा है तो सब कुछ है कंप्यूटर ने लोगों के काम को सरल कर दिया है पर वहीं कंप्यूटर ने लोगों को थोड़ा सा आलस बना दिया हैं.
HAMZA नाम का व्यक्ति जो कि एक फेमस Hacker है इन्होंने सर्वप्रथम हैकिंग के लिए spy eye नाम का सॉफ्टवेयर बनाया औऱ टेस्ट के लिए अपलोड कर दिया औऱ देखते-देखते अमेरिका के काफी लोग इस सॉफ्टवेयर को अपने मोबाइल कंप्यूटर में install करने लगे फिर क्या था उस मोबाइल का पूरा डेटा, कंप्यूटर का पूरा डेटा HAMZA अपने अलग से सॉफ्टवेयर में एकत्रित किया. अब इस सॉफ्टवेयर डेटा से वह बैंक को हैक करके लांखो रुपया लूट लिए औऱ इन लुटे हुए पैसों को फिलीपींस और अफ्रीका के गरीब लोगों में बांट दिया.
फैक्ट:- 3- ऐसा देश जहां की सड़कों का रंग है नीला
हमारे देश मे जितनी भी सड़कें हैं वे सभी काली रंग की हैं पर क्या आपने कभी नीली रंग की सड़कों के बारे में कल्पना की हैं नही न तो हम आपको बताते हैं कि नीले रंग की सड़क दुनिया मे कहाँ हैं. दुनिया मे Qatar एक ऐसा देश है जहां पर नीली रंग की सड़क है दरअसल Qatar एक बहुत ही गर्म देश है जिसके कारण सूर्य के तापमान को कम करने के लिए सड़कों को नीले में रंग में बनाया जा रहा है, नीला रंग सूर्य के रेडिएशन को कम करता है.
फैक्ट:- 4- आखिर किसके होते हैं 3 दिल(ह्रदय)
हम सभी जानते हैं कि सामान्यतः सभी लोगों के पास एक ही दिल(ह्रदय) होता है चाहे वह कोई मनुष्य, जीव-जंतु हो सबके पास एक ही दिल(ह्रदय) होता है. लेकिन हम आपको ऐसे जीव के बारे में बताने वाले हैं जो कि तीन दिल वाला होता है और उसके आठ हाथ होते हैं जी हाँ अगर आप ऑक्टोपस करके सोच रहा हैं तो बिल्कुल सही सोच रहे हैं ऑक्टोपस ही एक ऐसा जीव है जिसके पास 8 हाथ व 3 दिल(ह्रदय) होता है.
फैक्ट:- 4- लिपिस्टिक किस चीज से बनता है
होठों की सुंदरता के लिए लिपिस्टिक लगाई जाती है ये तो सभी जानते हैं लेकिन क्या कभी सोचा है कि लिपिस्टिक में होता क्या है या लिपिस्टिक किस चीज से बनती है, लिपिस्टिक बनाने के लिए मछली के त्वचा के शल्क का प्रयोग किया जाता है.
फैक्ट:- 5 – क्या सच मे आपका रक्त जरूरत मंद तक पहुँचता है
रक्तदान को महादान के साथ- साथ जीवनदान भी माना जाता है पर क्या कभी हमने सोचा है कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान जरूरतमंद लोगों तक लोगों तक पहुंचता है या नही.
स्वीडेन एक ऐसा देश है जहां पर अगर आप blood डोनेट करते हैं औऱ जब कभी भी आपका blood किसी जरूरतमंद को मिलता है तो आपके पास धन्यवाद का संदेश आता है इससे युवाओं में ब्लड डोनेट करने के लिए जागरूकता भी आती है.
फैक्ट:- 6- 12 दिन का लंबा ट्रैफिक जाम
दोस्तों ट्रैफिक जाम से तो हर कोई परेशान रहता है किसी को अपने आफिस जाने में देर हो जाती है या किसी को अपनी गर्लफ्रैंड से मिलने जाने में देर हो जाती है. वैसे तो ट्रैफीक 1 मिनिट, 5 मिनट से ज्यादा लम्बा नही होता पर क्या कभी ऐसा ट्रैफिक जाम के बारे में सुना है या देखा है जो एक घण्टे नही एक दिन नही बल्कि पूरे 12 दिनों का लम्बा ट्रैफिक जाम था
साल 2010 में चीन के बीजिंग शहर में पूरे 12 दिनों का लंबा ट्रैफिक जाम था औऱ ये दुनिया का सबसे ज्यादा लम्बा ट्रैफिक जाम था.
फैक्ट:- 7- अंग्रेजी का लंबा शब्द जिसमें कोई भी vowel नही आता
क्या आप english के ऐसे long word को जानते हैं जिसमे कोई भी vowel जैसे A,e,I,o, u नही आता हो नही न तो हम बताते हैं Rythm एक ऐसा english long word है जिसमे कोई भी vowel नही आता है.
फैक्ट:- 8- चश्मे की अविष्कार की असली कहानी
चश्मे का उपयोग किस काम के लिए होता है ये तो हम सभी जानते हैं पर चश्मे के आविष्कार के पीछे की असली कहानी उसको बनाने का उद्देश्य कुछ अलग ही है, दरअसल अदालत में जज को अपने emotion को छुपाने के लिए चश्में का अविष्कार किया गया था.
फैक्ट:-9- दुनिया की सबसे ऊंची शादी
आपने जब भी किसी शादी के बारे में सुना होगा तो यही सुना होगा कि महंगी शादी या सस्ती शादी या फिर साधारण शादी पर ये ऊंची शादी कभी नही सुनी होगी दरअलस नेपाल के दो लोग महिला-पुरुष किसी तरह माउंट एवरेस्ट पर पहुंचे और ऑक्सिजन मास्क निकालकर 10 मिनट में ही शादी कर ली औऱ ये शादी ही दुनिया की सबसे ऊंची शादी है. इस शादी में महिला(mola mulepati) और पुरुष(prem dorjiee) आपस मे विवाह किए.
फैक्ट:- 10- 21 साल की उम्र के बाद बढ़ी ऊंचाई
आपने अपने जीवन मे अपने आस-पास बौने और लंबे इंसान तो जरूर देखें होंगे पर क्या कोई ऐसा इंसान देखा है जो अपने जीवन मे बौने और लंबे दोनों तरह के जीवन बिताए हों,
ADAM RAINER एक ऐसे इंसान हैं जो बचपन मे बौने थे औऱ 21 साल की उम्र तक बौने ही थे औऱ 21 साल के बाद अचानक उनकी ऊंचाई 4.6फिट से बढ़कर 7.8 फिट हो गया ये उनके पिट्यूटरी ग्लैंड में ट्यूमर के बढ़ने के कारण हुआ.
फैक्ट:- 11- भारत का Snap deal. com नगर नाम का गांव
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले के शिव नगर गांव का नाम अब snap deal. com नगर हो गया है आखिर क्यों हुआ ये क्या कारण है,तो आपको बताते हैं.
शिव नगर वही गांव है जहां दूर-दूर तक पानी नही होता था साल 2011 में जून में snap deal के owner kunal bhal को इस गांव के बारे में पता चला तो वहां इन्होंने 15 हैंडपंप लगाकर गांव की परेशानी दूर कर दी तभी से इस गांव के लोगों ने गांव का नाम बदलकर शिव नगर से snap deal. com कर दिया.
फैक्ट:- 12- भारतीय कब्बडी टीम की गौरवशाली खिताब
भारतीय कबड्डी टीम एक ऐसी कबड्डी टीम है जिसने देश के महत्वपूर्ण भूमिका निभाया भारतीय कबड्डी टीम आज तक एक भी मैच नही हारी है हमेशा जीत दर्ज की है चाहे वह महिला कबड्डी टीम हो या फिर पुरुष कबड्डी टीम हो.
फैक्ट:-13- सऊदी अरब कहाँ से लाता है पानी
सऊदी अरब एक ऐसा देश जहां एक भी नदी नही है केवल तेल की फैक्ट्री ही है यहां सऊदी अरब अपने लिए पानी का बंदोबस्त दो तरीकों से करता है एक जमीन के अंदर से और दूसरा समुद्र के जल से नमक निकालकर वैसे तो सऊदी अरब तेल से काफी अमीर बनते जा रहा है पर अब ये पैसा भी समुद्र के पानी से नमक को बड़े स्तर पर निकालने के लिए लागये जा रहे हैं जिससे लोगों तक पर्याप्त पानी पहुंचाया जा सके.
फैक्ट:-14- आखिर स्टूडेंट चीटिंग क्यों करते हैं
एक बार सर्वे किया गया की आखिर स्टूडेंट चीटिंग क्यों करते हैं तो 80% स्टूडेंट का जवाब इस सर्वे में आया वो सबसे हटकर था. इस सर्वे के 80% स्टूडेंट ने ये कहा कि हमारे एजुकेशन सिस्टम में नॉलेज के बदले में ग्रेड को महत्व दिया जाता है इसलिए ग्रेड के लिए चीटिंग करते हैं.
फैक्ट:-15- उस जगह पर हर दिन 10 हजार लोग खाते हैं खाना
पंजाब के गोल्डन टेम्पल को तो आप जानते ही होंगे यहां पर हर दिन करीब 10 हजार लोग बिना कोई पैसे के खाते हैं खाना चाहे वह गरीब,बेघर, असहाय क्यों न हों. गोल्डन टेम्पल में किसी की धर्म जाति नही देखी जाती चाहे वह इंसान किसी भी धर्म का हो जाति का हों सबको खाना खिलाया जाता है.
फैक्ट:- 16- एग्जाम के बीच मे मिलता है चॉकलेट, पानी,चाय,आइसक्रीम और नैपकिन पेपर भी
हमारे यहां एग्जाम होता है तो केवल पानी ही मिलता है लेकिन ऐसा देश है जहां एग्जाम के समय मे बहुत सारी चीजें दी जाती है, सऊदी अरब एक ऐसा देश है जहां पर एग्जाम में चॉकलेट, चाय,आइसक्रीम, पानी औऱ नैपकिन पेपर भी दिया जाता है.
फैक्ट:- 17- दुनिया का सबसे बड़ा डिश एंटीना
हमारे घरों में जो tv होता है उसके लिए हम जो डिश एंटीना का उपयोग करते हैं वो तो उतना बड़ा नही होता है पर दुनिया मे सबसे डिश एंटीना भी है पर ये डिश एंटीना tv के लिए नही है. चीन में दुनिया का सबसे बड़ा डिश एंटीना है इसे एलियन लाइफ के बारे में पता करने के लिए बनाया गया है.
फैक्ट:-18- दुनिया की वो कौन अकेली महिला है जो सभी देश मे घूमकर आ चुकी हैं
अमेरिका की एक ऐसी खुशनसीब महिला और दुनिया की सबसे अकेली महिला जो सभी देश को घूमकर आ चुकी हैं, जी हां अमेरिका में रहने वाली LEXIE ALFORD एक ऐसी महिला है जो दुनिया की सभी देशों में घूम चुकी हैं.
फैक्ट:- 19- आग की परछाई क्यों नहीं होती
जब भी हम आग की रोशनी में जाते हैं तो हमे अपनी परछाईं के साथ-साथ अन्य चीजों की परछाई भी दिखाई देती है पर क्या हमने कभी सोचा है कि आग की परछाई क्यों नहीं दिखाई देती, दरअसल आग खुद एक रोशनी पैदा करती है और उसी रोशनी में आग की परछाई इसलिए नही दिखती क्योंकि आग की रोशनी औऱ जलती हुई आग की लौ दोनों ही समान होते हैं.
फैक्ट:- 20- आग की परछाई भी देख सकते हैं
वैसे तो आग की रोशनी में किसी भी चीज की परछाई को देख सकते हैं पर आग की परछाई को नही देख सकते हैं, पर कुछ ऐसा प्रयोग भी है जिससे हम आग की परछाई को देख सकते हैं इसके लिए हमे जलती हुई आग की लौ को ऐसे प्रकाश में ले जाना होगा जिसकी रोशनी उससे भी ज्यादा हो, जैसे कि जलती हुई मोमबत्ती की लौ की परछाई को हम सूर्य प्रकाश में देख सकते हैं.
फैक्ट:- 21- चीटियाँ मीठे पर क्यों आती हैं
जब घर में या किसी भी जगह पर कोई मीठा चीज गिरता है तो चीटियां देखते ही देखते उस झूम पड़ती है, आखिर चीटियां मिठी चीज पर आती ही क्यों है तो बात ये है कि चीटियां लगातार भाग-दौड़ करती रहती है जिसके कारण वे थकी हुई रहती है औऱ उन्हें एनर्जी की जरूरत होती है और मीठे में ग्लूकोस होता है जिससे एनर्जी मिलता है इसलिए ही चीटियां मीठे पर आ जाती है.
फैक्ट:-22- जोंक नमक डालने से मर क्यों जाते हैं
हम जोंक के बारे में तो जानते ही हैं जो कि खून चूसने का काम करता है और जोंक जब शरीर मे चिपक जाता है तो बहुत मुश्किल से निकल पाता है पर नमक के डालने से जोंक तुरंत मर जाता है क्योंकि जोंक का शरीर पानी जैसा गिला होता है यानि कि जोंक को पानी,नमी में रहना पड़ता है जब नमक डालते हैं तो नमक पूरा पानी जोंक के शरीर से छीन लेता है जिससे जोंक पानी के कमी के कारण छटपटा कर मर जाता है.
फैक्ट:-23- मर्डर करने वाली हथिनि फांसी की सजा
एक एशियाई हथिनी को फांसी की सजा दी गई
दरअलस ये हथिनी sparks circus का हिस्सा थी एक बार circus के दौरान इस हथिनी ने एक नौसीखे छोटे से हाथी को मार दी इस पर लोगों ने kill the हथिनि के नारे लागये इस पर कुछ दिन सर्कस के मालिक ने अपने सर्कस के बन्द होने के डर से पब्लिक के सामने हथिनि को क्रेन से लटका कर फांसी दे दी गई.
फैक्ट:- 24- आंख से आंसू के साथ नाक से भी पानी जैसा क्यों आता है
जब कोई इंसान रोता है तो उसके नाक से भी पानी बहने लगती है जिसे देख इंसान ये सोचते हैं कि नाक बह रही है पर ऐसा नहीं है दरअसल हमारी आंखें नाक से जुड़ी हुई है और आंख से आंसू आते हैं तो उसी समय कुछ आंसू छिद्र से होकर नाक में बहने लगते हैं.
फैक्ट:-25- 4850 साल पुराना metuselah पेड़
दुनिया की सबसे लंबी पेड़ सबसे ऊंची, सबसे छोटी पेड़ के बारे में जरूर सुना होगा पर क्या आपने कभी दुनिया की सबसे पुरानी पेड़ के बारे में सुना है नही न तो आज जान लीजिए
दुनिया की सबसे पुरानी पेड़ अमेरिका के कैलिफोर्निया के किसी विशेष जगह पर है सुरक्षा कारणों से इसे गुप्त रखा गया है ये पेड़ है methuselah जो 4850 साल पूराना है.
फैक्ट:-26- दूसरे देश कैदी लाने वाला देश
हम बात कर रहे हैं नीदरलैंड के बारे में जहां पर अब अपराधियों के लिए सजा कम कर दिए है और औऱ सरकार के उठाये कदमों से अब अपराध भी नही होते ज्यादा दरअसल वहां पर मामूली अपराधी पुलिस के निगरानी में नॉर्मल लाइफ जीता है औऱ धीरे से सुधर जाता है. इन कारणों से अपराध में कमी होने से सरकार ने 19 जेल बन्द कर दिए है बचे हुए जेलों को भरने के लिए दूसरे देशों से कैदी लाते हैं.
फैक्ट:-27- पक्षियों के घोंसले हमेशा साफ-सुथरे होते हैं
आपने देखा होगा कि पक्षियों के घोंसले हमेशा साफ होते हैं उसमें किसी प्रकार की गंदगी नही होती है जबकि इंसानों का घर पक्षियों के घोंसले जैसा साफ नही होता आखिर इसका क्या कारण है तो हम आपको बताते हैं, पक्षियां अपने घोंसले को साफ रखने के लिए हमेशा ध्यान देती है और जब भी उनके बच्चे होते हैं तो जब बच्चे पक्षी मल करते हैं तो इस मल को माँ पक्षी अपने मुंह मे लेकर कहीं बाहर दुर जगह में फेंक देती है जिससे गन्दगी नही होती और साथ ही कभी कभी कुछ पक्षी इसको खा लेती है दरअलस बच्चे पक्षी का पाचन तंत्र कमजोर होता है इसलिए पूरे भोजन को नही पचा पाती जो मल के रुप मे निकलती है जिसे व्यर्थ होने से बचने के लिए मां पक्षी खा लेती हैं.
फैक्ट:- 28- एरोप्लेन में मोबाइल फ़ोन का यूज़ करना बंद होता क्यों है
हवाई जहाज में जहाज के उड़ान के समय है और जहाज के उतरने के समय मोबाइल को उपयोग करने से मना किया जाता है क्योंकि जिस तरंग से मोबाइल चलता है उसी तरंग के द्वारा प्लेन चलाने वाला पायलट भी एयरपोर्ट के आफिस से जुड़े रहता है ऐसे में मोबाइल के उपयोग से पायलट के संर्पक में बाधा आ सकती है जिससे सम्पर्क टूटने से कुछ भी हो सकता है इसलिए कुछ भी हादसे होने से रोकने के लिए मोबाइल का उपयोग करने से मना किया जाता है.
फैक्ट:-29- गहरे पानी मे खून हरा दिखाई देता है
हम जानते हैं कि हमारे खून का रंग लाल होता है पर जब हम पानी की गहराई में जाते हैं तो उसका रंग हरा हो जाता है ऐसा क्यों हो जाता है तो दरअसल बात ये है कि जब हम गहरे पानी मे आगे बढ़ते जाते हैं तो गहरे पानी मे सूर्य प्रकाश के 7 सात रंग में से लाल रंग नही पहुंच पाता है और और हरा रंग पहुँच जाता है जिसके कारण खून हरा दिखाई देता है.
फैक्ट:- 30- लगातार 7 दिन 7 मैराथन में भाग लेने वाली महिला
जब कोई मैराथन दौड़ में भाग लेता है तो उसके बाद वह हांफने लगते हैं पर एक ऐसी महिला जिसने मैराथन में रिकॉर्ड बना ली अमेरिका की CHAU SMITH में लगातार 7 दिन 7 मैराथन में भाग लिया यानी कि दुनिया के 7 महाद्वीप में लगातार सातों दिन मैराथन में भाग लिया और रिकॉर्ड बना लिया.
प्रिय मित्रों इनमे से कौन सी फैक्ट आपको अच्छी लगी आप हमे कमेंट में जरुर बताएं
कृपया हमे अपना सुझाव अवश्य दें आपका सुझाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है.