टुम्मन साहू ,( LIC) जीवन बीमा अभिकर्ता : Tumman Sahu Life Insurance Advisior

टूम्मन साहू पेशे से भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता है अपने प्रोफेशन में सर्वश्रेष्ठ सेवा देने के कारण टूम्मन साहू ने बेहद कठिन एलआईसी काम में आज बड़ी उपलब्धि के साथ बड़ी सफलता पा चुके है अपने बीमा ग्राहक से ना सिर्फ बीमा बल्कि एक परिवार के भांति जुड़े रहते है जिससे उसके ग्राहकों का भरोसा और विश्वास बढ़ता ही जा रहा है बीमा क्षेत्र में इसी मेहनत के फलस्वरूप टूम्मन साहू आज एलआईसी के बड़े दिग्गज में गिने जाते है और टूम्मन साहू को विभिन्न पुरुष्कार और सम्मान मिल चुका है

 

 

 

टूम्मन साहू का जन्म 15/08/1988 को डोंगरगांव के समीप ग्राम सांगिनकछार में हुआ है स्कूली शिक्षा में बेहद कुशाग्र टूम्मन साहू जी बचपन से ही समाजसेवी बनना चाहते थे एक स्वास्थ्य संगठन के साथ जुड़कर एचआईवी और एड्स के प्रति लोगो को जागरूक कर समाजसेवा करते है आमतौर पर देखा जाता है की जाने अनजाने में अगर किसी को एचआइवी या एड्स हो जाने पर सामाजिक बहिस्कार और शर्म के डर के कारण लोग अपने बीमारी को किसी डॉक्टर को ना बता पाते है और ना अपना इलाज करा पाते है लेकिन अगर किसी को हो भी जाए तो आप टूम्मन साहू जी से संपर्क कर सकते है टूम्मन साहू और उनके स्वास्थ्य संगठन किसी भी मरीज के पहचान और नाम को उजागर किये बगैर सम्पूर्ण निजता का पालन करते हुये गुप्त तरीके से इलाज करते है अगर किसी को भी इस प्रकार से समस्या होने पर स्वास्थ्य सलाह ले सकते है बीमा और एचआइवी से सम्बंधित जानकारी के लिए आप संपर्क करें +91 9131175603

Tumman sahu

 

 

 

 

 

Author: bloggingera